अब हैलिकॉप्टर के जरिए हो रही है आदमखोर बाघ की तलाश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

अब हैलिकॉप्टर के जरिए हो रही है आदमखोर बाघ की तलाश

नैनीताल जिले रामनगर में आंतक का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए की में वन विभाग ने हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाया है। वन विभाग की टीम कई दिनों आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन टीम को उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है। वन अधिकारियों का कहना है कि अभी दो दिनों


नैनीताल जिले रामनगर में आंतक का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए की में वन विभाग ने हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाया है।

वन विभाग की टीम कई दिनों आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन टीम को उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है। वन अधिकारियों का कहना है कि अभी दो दिनों तक इसी तरह से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि रामनगर में आदमखोर बाघ एक महीने में कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। इसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद से पूरे इलाके के लोगों में खौफ है। आलम ये है कि लोग अंधेरा होने के बाद तेंदुए के डर से घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं। हालांकि बाघ के आतंक को देखते हुए राज्य सरकार ने भी आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे