मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन, कह- बर्बाद कर दी देश की अर्थव्यवस्था

  1. Home
  2. Country

मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन, कह- बर्बाद कर दी देश की अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया। मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने चुनाव प्रचार में बहुत


मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन, कह- बर्बाद कर दी देश की अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया।

मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने चुनाव प्रचार में बहुत बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। मनमोहन सिंह ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया, लेकिन 2 लाख नौकरियां भी नहीं दी गईं। नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने रोजगार खत्म करने का काम किया।

पूर्व पीएम ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन पिछले 4 साल में हालत ये हैं कि कृषि विकास की रफ्तार थमी है। मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विकास दर का 12 फीसदी होना जरूरी है, जो फिलहाल संभव नहीं दिखती, ऐसे में ये वादा एक जुमला भर नजर आता है।

मोदी सरकार पर बरसे मनमोहन, कह- बर्बाद कर दी देश की अर्थव्यवस्था

पूर्व पीएम ने आगे कहा कि आतंकवाद की समस्या पर समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को बात करनी होगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि जो हालात अभी जम्मू-कश्मीर में हैं, वैसे पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में माहौल लगातार बिगड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा और क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद से निपटने के लिए मोदी सरकार ने कोई रास्ता नहीं निकाला। वो ये भी बोले कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन ये भी जरूरी है कि हम यहां की समस्याओं देखें और गंभीरता से उसके समाधान तलाश करें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे