#MannKiBaat | खादी में है करोड़ों लोगों को रोजगार देने की ताकत : PM मोदी

  1. Home
  2. Country

#MannKiBaat | खादी में है करोड़ों लोगों को रोजगार देने की ताकत : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2016 की पहली मन की बात की। मोदी ने इसकी शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की, साथ ही पूरे देश से 30 जनवरी को ठीक सवा ग्यारह बजे मौन रखने की अपील की। मोदी ने खादी की ताकत बताते हुए कहा कि खादी में इतनी ताकत है कि यह करोड़ों लोगों को


#MannKiBaat | खादी में है करोड़ों लोगों को रोजगार देने की ताकत : PM मोदी

#MannKiBaat | खादी में है करोड़ों लोगों को रोजगार देने की ताकत : PM मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2016 की पहली मन की बात की। मोदी ने इसकी शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की, साथ ही पूरे देश से 30 जनवरी को ठीक सवा ग्यारह बजे मौन रखने की अपील की। मोदी ने खादी की ताकत बताते हुए कहा कि खादी में इतनी ताकत है कि यह करोड़ों लोगों को रोजगार दे सकती है। मोदी ने कहा कि ‘देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग उन्हें बता रहे हैं कि सोलर चरखों ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी। खादी अब एक प्रतीक बन गई है। अलग पहचान बन गई है। युवा पीढ़ी भी इसकी ओर आकर्षित हो रही है। इन दिनों सोलर का उपयोग करते हुए चरखा चलाना और सोलर एनर्जी को चरखे के साथ जोड़ना बहुत ही सफल प्रयोग रहा है। मेरा आग्रह है कि अपने ढेर सारे कपड़ों में एक खादी भी रहे। मोदी ने कहामन की बात ने मुझे आप लोगों के साथ ऐसे बांधकर रखा है कि कोई भी चीज नजर आ जाती है तो आपके बीच बता देने की इच्छा हो जाती है। पीएम ने मन की बात सुनने के लिए मोबाइल नंबर की भी घोषणा की। मोदी ने कहा कि 8190881908 पर मिस्ड कॉल देकर मन की बात मोबाइल पर सुनी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह हिंदी में है लेकिन बहुत ही जल्द आपको अपनी मातृभाषा में भी ‘मन की बात’ सुनने का अवसर मिलेगा. पीएम मोदी ने किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना के प्रीमियम की दर घटाने का भी मन की बात में ऐलान किया। पीण ने कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाना चाहिए, नुकसान की भरपाई का यही एकमात्र रास्ता है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे