2 दिसंबर को ‘देहरादून मैराथन’, मिलेंगे 10 लाख के ईनाम, ऐसे करें रजिस्टर

  1. Home
  2. Dehradun

2 दिसंबर को ‘देहरादून मैराथन’, मिलेंगे 10 लाख के ईनाम, ऐसे करें रजिस्टर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड पुलिस रविवार, 02 दिसम्बर, 2018 को देहरादून मैराथन का तीसरा संस्करण आयोजित कर रही है। देहरादून मैराथन अब उत्तराखंड की खेल संस्कृति का एक हिस्सा बन गई है। वर्तमान में युवा पीढ़ी में नशे के बढ़़ते प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष Dehardun Marathon-2018 Run Against Drugs के सन्देश के साथ


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड पुलिस रविवार, 02 दिसम्बर, 2018 को देहरादून मैराथन  का तीसरा संस्करण आयोजित कर रही है। देहरादून मैराथन अब उत्तराखंड की खेल संस्कृति का एक हिस्सा बन गई है।

वर्तमान में युवा पीढ़ी में नशे के बढ़़ते प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष Dehardun Marathon-2018 Run Against Drugs के सन्देश के साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को लेकर आयोजित की गयी Dehradun Marathon में 20,000 से अधिक धावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। Dehardun Marathon 2017 में प्रतिभाग करने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं और इस बार फिर से आपकी इतनी बड़ी भागीदारी देखना चाहते हैं।

Distance and Age Categories 21 km and 10 km-

  • 21 km (Half Marathon)
  • Open (18 to 45 years)
  • Master’s Run (45+ years)
  • Under18 participants are not allowed in 21 km.

10 km

  • Junior (Above 14 to 18 years)
  • Open (18 to 45 years)
  • Master’s Run (45+ years)
  • Under14 participants are not allowed in 10 km.

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • Finishers Medals 21 km पूरी करने वाले समस्त प्रतिभागियों को दिये जाएंगे।
  • 10 km में केवल शीर्ष 10 प्रतिभागियों को Finishers Medals दिये जाएंगे।

जो लोग पुरस्कार के लिए दौड़ना चाहते हैं, उन्हें 100 रुपये का भुगतान करके एक टाइमिंग चिप खरीदनी है। बिना टाइमिंग चिप वाले प्रतिभागी पुरस्कार के लिए मान्य नहीं होंगे। बिना टाइमिंग चिप वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण Free होगा।

Register at-  https://www.townscript.com/e/dehradun-marathon-2018

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे