पैतृक गांव लाया गया शहीद हरि भाकर का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

  1. Home
  2. Country

पैतृक गांव लाया गया शहीद हरि भाकर का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में शहीद हुए नागौर जिले के जूसरी निवासी जवान हरि भाकर का पार्थिव शरीर रविवार देर रात उनके पैतृक गांव में लाया गया। शहीद की पार्थिव देह के इंतजार के लिए रात्रि में भी बड़ी संख्या में


पैतृक गांव लाया गया शहीद हरि भाकर का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में शहीद हुए नागौर जिले के जूसरी निवासी जवान हरि भाकर का पार्थिव शरीर रविवार देर रात उनके पैतृक गांव में लाया गया।

शहीद की पार्थिव देह के इंतजार के लिए रात्रि में भी बड़ी संख्या में लोग शहीद के घर पर मौजूद रहे। वहां मौजूद गांव के लोगों ने शहीद के पिता पद्माराम को ढांढस बंधाया। सोमवार को शहीद हरि भाकर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। सेना की टुकड़ी भी शहीद के पार्थिव शरीर के साथ जूसरी पहुंची।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। शनिवार रात हुई भारी गोलाबारी में सेना के जवान हरि भाकर शहीद हो गए।

पैतृक गांव लाया गया शहीद हरि भाकर का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पैतृक गांव लाया गया शहीद हरि भाकर का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

हरि भाकर नागौर जिले की मकराना तहसील के जूसरी गांव के रहने वाले थे। शहीद जाबांज हरि भाकर का पार्थिव शरीर रविवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया तथा अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए थे। 2016 में सेना में भर्ती होने वाले 22 साल के जवान के शहीद होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

शहीद हरि भाकर 4 ग्रेनेडियर में तैनात थे। शहीद हरी भाकर के एक छोटा भाई हरेंद्र भाकर भी भारतीय सेना मे हैं और दोनों भाई जुड़वा थे। दोनों का जन्म एक साथ हुआ था और दोनों भाई भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे थे।
मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे