सूरत के कॉम्पलेक्स में भीषण आग, एक टीचर समेत 15 छात्रों की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Country

सूरत के कॉम्पलेक्स में भीषण आग, एक टीचर समेत 15 छात्रों की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो

सूरत (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात से एक दुखद और दर्दनाक वाक्या सामने आया है। सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लग गई। यहां पर कोचिंग क्लास चल रही थी। आग लगने की घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक टीचर भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार तक्षशिला कॉम्पलेक्स के चौथे


सूरत के कॉम्पलेक्स में भीषण आग, एक टीचर समेत 15 छात्रों की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो

सूरत (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात से एक दुखद और दर्दनाक वाक्या सामने आया है। सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लग गई। यहां पर कोचिंग क्लास चल रही थी। आग लगने की घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक टीचर भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार तक्षशिला कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर बच्चे पढ़ रहे थे। आग लगने के बाद बच्चों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और इसके चलते 15 लोगों की मौत हो गई है।

खबर हैं कि कुल 50 बच्चे ट्यूशन सेंटर में मौजूद थे। इस घटना में फंसे बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉट सर्किट आग की वजह बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद ट्वीट किया है और लिखा है कि सूरत में आग त्रासदी से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय अथॉरिटीज को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा है।

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐळान किया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे