हरिद्वार में सर्वाधिक ट्रांस जेंडर मतदाता, जनिए प्रदेश में कितनी है संख्या ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार में सर्वाधिक ट्रांस जेंडर मतदाता, जनिए प्रदेश में कितनी है संख्या ?

उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 74 लाख 95 हजार 688 मतदाता और एक लाख चार हजार सर्विस मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें देहरादून 13 लाख दो हजार 562 मतदाताओं के साथ सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला और रुद्रप्रयाग एक लाख 78 हजार 778 मतदाताओं के साथ सबसे कम


उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 74 लाख 95 हजार 688 मतदाता और एक लाख चार हजार सर्विस मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें देहरादून 13 लाख दो हजार 562  मतदाताओं के साथ सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला और रुद्रप्रयाग एक लाख 78 हजार 778 मतदाताओं के साथ सबसे कम मतदाताओं वाला जनपद है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि ट्रांस जेंडर के मामले में हरिद्वार अव्वल है। ट्रांस जेंडर मतदाताओं में अभी भी जागरूकता की कमी है। देहरादून से रजनी रावत मेयर और विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके बावजूद देहरादून ट्रांस जेंडर श्रेणी में मतदाता पंजीकरण में हरिद्वार से पिछड़ा है।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव-2017 में पहली बार ट्रांस जेंडर को अलग श्रेणी में शामिल किया गया है। राज्य में कुल 151 ट्रांस जेंडर मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें से हरिद्वार में 90, देहरादून में 29, नैनीताल में 10, चमोली में सात, टिहरी और पौड़ी में पांच-पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन और पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में एक-एक ट्रांस जेंडर मतदाता पंजीकृत हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे