उत्तराखंड | शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने कुर्सी पर बैठने से किया इंकार, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने कुर्सी पर बैठने से किया इंकार, जानिए वजह

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर रामपाल सिंह ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मेयर रामपाल सिंह ने पार्षदों को शपथ दिलाई। भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों को पद और गोपनीयता की अलग-अलग जगहों पर शपथ दिलानी पड़ी। कांग्रेस समर्थित पार्षद सिटी क्लब में शपथ लेने नहीं पहुंचे।


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर रामपाल सिंह ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मेयर रामपाल सिंह ने पार्षदों को शपथ दिलाई।

भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों को पद और गोपनीयता की अलग-अलग जगहों पर शपथ दिलानी पड़ी। कांग्रेस समर्थित पार्षद सिटी क्लब में शपथ लेने नहीं पहुंचे। इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा व पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि पिछले नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ अभद्रता हुई थी। इसकी पुनरावृत्ति होने की आशंका से उन्होंने डीएम से नगर निगम सभागार में शपथ ग्रहण करवाने की मांग की थी।

वहीं शपथ लेने के बाद मेयर रामपाल सिंह दोपहर करीब 1:15 बजे नगर निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में पहुंचे। वहां वह अपनी कुर्सी पर बैठने के बजाय बगल में दूसरी कुर्सी लगाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं दिलवा देते तब तक अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि नजूल का मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है। जरूरत पड़ी तो सरकार के साथ इस मामले में अध्यादेश लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों और जनता से किए गए वादों के आधार पर उन्होंने चुनाव जीता है, उसका लेमिनेशन कर फ्रेम करवा लिया है। ये मुद्दे और वादे हमेशा उनके सामने उनका आइना बनकर रहेंगी। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम की तर्ज पर रुद्रपुर नगर निगम को आदर्श नगर निगम बनाया जाएगा।

उत्तराखंड | शिक्षकों के लिए तबादले से जुड़ी राहत भरी खबर, पढ़ें

दिसंबर में इस तारीख पर न छोड़ें बैंक के जरुरी काम, इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे