ओलंपिक में उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद

  1. Home
  2. Sports

ओलंपिक में उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद

रियो ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। स्टेडियम में उद्घाटन समारोह को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग इक्ठ्ठा हुए। पूरे ओलंपिग सेरेमनी में ब्राजील की संस्कृति और परंपरा का अनोखा रंग देखने को मिला। ब्राज़ील ने मराकाना स्टेडियम में अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रदर्शन किया। रोशनी,


रियो ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। स्टेडियम में उद्घाटन समारोह को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग इक्ठ्ठा हुए। पूरे ओलंपिग सेरेमनी में ब्राजील की संस्कृति और परंपरा का अनोखा रंग देखने को मिला।

ब्राज़ील ने मराकाना स्टेडियम में अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रदर्शन किया। रोशनी, संगीत और नृत्यों के ज़रिए ब्राज़ील की रंगारंग संस्कृति और विविधता का जश्न मनाया गया। भारतीय समय अनुसार सुबह 4 बजे ओलंपिग सेरेमनी की शुरुआत हुई।

भारतीय दल 95वें नंबर पर आया | बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा भारतीय सदस्यों के ध्वज वाहक थे। रियों ओलंपिक में 28 खेलों में कुल 306 स्पर्धाओं में खिलाड़ी भाग लेंगे और 206 देशों के 11,000 से ज्यादा एथलीट रियो ओलंपिक में अपने हाथ आजमाएंगे

उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों से उम्मीद | उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड को भी उम्मीद है कि ये चारों ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचेंगे और भारत के साथ ही देवभूमि का नाम विश्व में रोशन करेंगे।

  • मेंस मैराथन में नीतेन्द्र रावत हिस्सा ले रहे हैं। नीतेन्द्र रावत मेंस मैराथन में 21 अगस्त को शाम 6 बजे उतरेंगे।
  • मेंस 20 किसी वॉक रेस में मनीष रावत और गुरमीत सिंह हिस्सा लेंगे। इनका मुकाबला 12 अगस्त को रात 11 बजे होगा।
  • महिला हॉकी टीम में शामिल वंदना कटारिया हॉकी मुकाबलों में जौहर दिखाएंगी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे