चार धाम यात्रा मार्ग पर भी श्रद्धालुओं को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चार धाम यात्रा मार्ग पर भी श्रद्धालुओं को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

चार धाम यात्रा मार्ग पर भी अब श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के विभिन्न पड़ावों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किए जाएं और इन शिविरों में फिजिशियन व सर्जनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा सीजन में


चार धाम यात्रा मार्ग पर भी अब श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के विभिन्न पड़ावों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किए जाएं और इन शिविरों में फिजिशियन व सर्जनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा सीजन में चिकित्सा सेवाओं की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

विभागीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्गो पर खोले गए भोजनालयों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और इसके लिए खाद्य निरीक्षकों की तैनाती की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात करने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए। सर्जिकल कैंपों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री नेगी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अनुकूल होते ही आखों के ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। नेत्र सर्जिकल कैंपों के लिए चिकित्सकों की टीम बनाकर ब्लाकों का चयन कर ऑपरेशन किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों के लिए शीघ्र टेंडर जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन मदों में पैसा न होने के कारण टेंडर जारी नहीं हो रहे हैं, वहा भी जारी कर दिए जाएं। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने तक मदों में पैसा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे