हल्द्वानी | 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बनभूलपुरा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बनभूलपुरा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) 4 अप्रैल को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र मे 5 कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। संवदेनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्साधिकारियों, फार्मेसिस्टों,आशा कार्यकत्रीयों की 10 विशेष टीमें बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने सोमवार की सुबह एसीएमओ डा. रश्मि


हल्द्वानी | 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बनभूलपुरा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) 4 अप्रैल को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र मे 5 कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। संवदेनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्साधिकारियों, फार्मेसिस्टों,आशा कार्यकत्रीयों की 10 विशेष टीमें बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने सोमवार की सुबह एसीएमओ डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में भेजी।

इन टीमों में डा. अलका गुप्ता, डा. रोली जोशी, डा. मुकेश आर्या, डा. पंकज कुमार वर्मा, डा. दीप्ति वर्मा, डा. रजनी भटट, डा. प्रीति टोलिया, डा. लता पंत, डा. भावना जोशी के अलावा फार्मेसिस्ट बिरेल रावल, भूवन चन्द्र,चंचल नबियाल,इस्तुती रौतेला, अमित मैथाणी, देवेन्द्र बिष्ट, रेनु रावत, चन्द्रशेखर तथा शिव प्रसाद भटट ने डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया।

बड़ी खबर | हल्द्वानी के हैं कोरोना संक्रमित 5 मरीज, 72 घंटे तक सामुदायिक निगरानी में रहेंगे इलाके

गौरतलब है कि बनभूलपुरा मे संकमण रोकने तथा 5 पॉजेटिव केस मिलने के बाद सम्बन्धित क्षेत्र को जिला प्रशासन ने तीन दिन सामुदायिक निगरानी कॉनटैक्ट ट्रैकिंग तथा सम्बन्धित क्षेत्र मे यातायात के साथ ही बाहर से आने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

हल्द्वानी | 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बनभूलपुरा में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

जिला प्रशासन के संज्ञान मे आया है कि कोरोना वायरस से पॉजेटिव इन व्यक्तियों द्वारा इस क्षेत्र के अन्य लोगों से भी सम्पर्क किया गया है। इसलिए यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना बढ गयी है। इसलिए बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिन्दों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है। इसलिए युद्व स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा अगले तीन दिनों तक बाहर से आने वाले लोगांे का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र के लोग सामुदायिक निगरानी मे रहेंगे।

मियाद खत्म, अब छिपे हुए जमातियों पर ऐसे शिकंजा कसेगी उत्तराखंड पुलिस

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि डाक्टरों की 4 टीमों ने लाईन नंबर-16, 17 तथा आजाद नगर से लेकर जीआईसी बनभूलपुरा तक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जबकि डाक्टरों की 6 टीमों द्वारा बनभूलपुरा की नई बस्ती और मलिका का बगीचा क्षेत्र मे परीक्षण किया गया। डाक्टर पंत ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने प्रभावित क्षेत्र के 385 परिवारों के 2136 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ज्यादातर खांसी और बुखार से सम्बन्धित लोग मिले कोरोना वायरस का लक्षण नही पाया गया, आगे भी स्वास्थ्य परीक्षण जारी रहेगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे