हरियाली तीज पर इन चार जिलों में होगा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

हरियाली तीज पर इन चार जिलों में होगा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन

हरियाली तीज के अवसर पर 3 व 4 अगस्त को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के प्रमुख स्थानों पर महिला मेहंदी मण्डल योजना के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत जिन महिलाओं, किशोरियों, महिला स्वयं सहायता समूहों ने मेहंदी का प्रशिक्षण लिया है, उनके द्वारा हरियाली तीज के


हरियाली तीज के अवसर पर 3 व 4 अगस्त को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के प्रमुख स्थानों पर महिला मेहंदी मण्डल योजना के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इसके तहत जिन महिलाओं, किशोरियों, महिला स्वयं सहायता समूहों ने मेहंदी का प्रशिक्षण लिया है, उनके द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर 3 व 4 अगस्त को प्रमुख बाजार क्षेत्रों में शिविर लगाकर महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को सब्सिडाइज्ड रेट पर मेहंदी लगाई जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा देहरादून में पलटन बाजार स्थित सीएनआई इंटर कालेज में 3 अगस्त को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।

अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं, किशोरियों व महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए का है। मुख्यमंत्री रावत ने माताओं व बहनों से कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे