देखें वीडियो | PM मोदी की तारीफ करने पर BSP नेता से छीना माइक !

  1. Home
  2. Viral News

देखें वीडियो | PM मोदी की तारीफ करने पर BSP नेता से छीना माइक !

नोटबंदी के बाद से सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि बीएसपी के नेता नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे लेकिन भरे मंच पर उनसे माइक छीन लिया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में मंच पर खड़े एक


नोटबंदी के बाद से  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि बीएसपी के नेता नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे लेकिन भरे मंच पर उनसे माइक छीन लिया गया।

वायरल हो रहे इस वीडियो में मंच पर खड़े एक शख्स से माइक छीना जा रहा है।

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बीएसपी के नेता हैं जो नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर मायावती के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।


वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा है, “बीएसपी नेता की सच्चाई जानी है उन में देशभक्ति जाग गई… और भाड़े के कार्यकर्ता ने झपटी करने, बोलने नहीं दिया माइक छीना।”

दरअसल ये वीडियो राजस्थान के नागौर जिले के कुचमन सिटी कस्बे का है, जहां शनिवार यानी 19 नवंबर को बहुजन संघर्ष दल की अगुवाई में दलित समाज के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया था। ये बहुजन संघर्ष दल का कार्यक्रम था न कि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का।

राकेश मेघवाल इसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। एबीपी न्यूज की पड़ताल में पता चला है कि राकेश मेघवाल बीएसपी के नेता नहीं बल्कि बीजेपी के पूर्व विधायक हैं। वो नागौर के परबतसर सीट से 2013 तक विधायक रहे, अभी विधायक तो नहीं हैं लेकिन बीजेपी में हैं।

बीजेपी के होने के कारण ही उन्होंने अपने भाषण में नोटबंदी और 28-29 सितंबर की रात PoK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मोदी की तारीफ के पुल बांधें।

राकेश मेघवाल लगातार मोदी की तारीफ करते जा रहे थे, लेकिन उनके पीछे हाफ स्वेटर में खड़ा ये शख्स बार-बार रोकने में लगा हुआ है। मेघवाल के हाथ से माइक छीनने की कोशिश कर रहा था। पहली कोशिश नाकाम रही, हाफ स्वेटर वाला माइक नहीं छिन पाया तो उनके पीछे खड़े इस शख्स ने कोशिश शुरू की। मेघवाल मोदी की तारीफ में इतने मग्न थे कि रूकने को तैयार नहीं थे।

हाफ स्वेटर वाले शख्स ने फिर माइक छीनना शुरू किया तो बीजेपी के पूर्व विधायक मेघवाल ने इस बार उसका हाथ पकड़ लिया। दोनों में माइक की छीना झपटी शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद राकेश मेघवाल ने माइक छोड़ दिया और भीड़ का अभिभावन करते साइड हो गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे