काठगोदाम शताब्दी में यात्रियों को ”मैं भी चौकीदार” वाले कप में दी चाय, लगा एक लाख का जुर्माना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

काठगोदाम शताब्दी में यात्रियों को ”मैं भी चौकीदार” वाले कप में दी चाय, लगा एक लाख का जुर्माना

काठगोदाम (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ‘चौकीदार’ के बाद एक बार फिर ‘चाय’ सुर्खियों में आ गयी है। दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ वाले कप में चाय दिया गया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। रेलवे में चाय के कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ वाले नारे पर बवाल


काठगोदाम शताब्दी में यात्रियों को ”मैं भी चौकीदार” वाले कप में दी चाय, लगा एक लाख का जुर्माना

काठगोदाम (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ‘चौकीदार’ के बाद एक बार फिर ‘चाय’ सुर्खियों में आ गयी है। दरअसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ वाले कप में चाय दिया गया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। रेलवे में चाय के कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ वाले नारे पर बवाल शुरू हो गया है।

एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद रेलवे ने कप को वापस ले लिया है और एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि चुनाव आयोग इस पर चुप है, लेकिन कहा जा रहा है कि आयोग का कहना है कि इस कप को किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है। ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है।

वहीं, रेलवे ने मामले में कार्रवाई की है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह आज हुआ लेकिन तुरंत कप को हटा लिया गया। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे