मंच से विधायक जी बोले- मां की कसम, अब शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा

  1. Home
  2. Country

मंच से विधायक जी बोले- मां की कसम, अब शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा

बरनाला (उत्तराखंड पोस्ट) आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने शराब छोड़ने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विट कर ये बात कही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे रीट्वीट कर


बरनाला (उत्तराखंड पोस्ट) आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने शराब छोड़ने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विट कर ये बात कही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे रीट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बरनाला रैली में भगवंत मान का एलान -1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे।’

आपको बता दें कि भगवंत मान पर शराब पीकर संसद आने के अलावा कई बार जनसभाओं में भी पहुंचने का आरोप लगा चुका है। मान की आदत के कारण पार्टी को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के बरनाला में आप पार्टी की रैली में भगवंत मान ने मंच पर सार्वजनिक रूप से शराब की आदत छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने केजरीवाल की मौजूदगी में अपनी मां का हाथ पकड़कर यह घोषणा की। इस रैली में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के अलावा पार्टी के बड़े नेता और कई आप विधायक भी मौजूद थे।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे