उत्तराखंड के सांसदों ने 660 बार मुफ्त में की रोडवेज की बसों में सैर !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड के सांसदों ने 660 बार मुफ्त में की रोडवेज की बसों में सैर !

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रोडवेज के एक जनवरी 2018 से 31 मार्च तक के आंकड़ो के मुताबिक सूबे में महज पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद ने तीन माह में 660 बार रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की बसों में मुफ्त यात्रा की। इतना ही नहीं इन आठों ने इसी अवधि में पर्वतीय डिपो की बसों में 366


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रोडवेज के एक जनवरी 2018 से 31 मार्च तक के आंकड़ो के मुताबिक सूबे में महज पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद ने तीन माह में 660 बार रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की बसों में मुफ्त यात्रा की।

इतना ही नहीं इन आठों ने इसी अवधि में पर्वतीय डिपो की बसों में 366 बार, रुद्रपुर डिपो की बसों में 302 बार, पिथौरागढ़ की बसों में 288 बार, हरिद्वार के दो डिपो की बसों में 300 बार मुफ्त यात्रा की। इन्हीं आठ सांसद ने भवाली डिपो में 124, ग्रामीण में 177, काशीपुर में 111, काठगोदाम के दो डिपो में 376 बार मुफ्त यात्रा की।

आंकड़ों के अनुसार टनकपुर डिपो में 365 बार और देहरादून जेएनएनयूआरएम डिपो में 129 बार मुफ्त यात्रा सांसदों ने की है। कुल मिलाकर 90 दिन में आठ सांसदों ने 4257 बार मुफ्त यात्रा की। खुद रोडवेज मुख्यालय ने डिपो से आए आंकड़ों में हेराफेरी पकड़ी है।

रोडवेज मुख्यालय ने इसकी जांच शुरू कर दी है। ऐसे परिचालकों को चिह्नित किया जा रहा है जो टिकट बनाने में फर्जीवाड़ा कर रहे है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे