जानिए 20 अप्रैल को क्यों लगने वाली है उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जानिए 20 अप्रैल को क्यों लगने वाली है उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग ?

नैनीताल जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया है कि सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास के आदेशों के क्रम में 20 अप्रेल को जिला मुख्यालय मे वनाग्नि सम्बन्धित राज्य स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट रावत ने बताया कि शासन के आपदा प्रबन्धन विभाग


नैनीताल जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया है कि सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास के आदेशों के क्रम में 20 अप्रेल को जिला मुख्यालय मे वनाग्नि सम्बन्धित राज्य स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

रावत ने बताया कि शासन के आपदा प्रबन्धन विभाग के निर्देशों के क्रम में आपदा से सम्बन्धित मॉकड्रिल करायी जा रही है, जिसका उददेश्य आपदा के समय विभागीय व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त एव क्रियाशील रखना है। इस व्यवस्था से विभागीय अधिकारियों एव कर्मचारियो को भी समय-समय पर प्रशिक्षण भी मिलता रहता है।

रावत ने बताया कि 20 अप्रेल को नैनीताल मे आयोजित होने वाली वनाग्नि से सम्बन्धित आपदा के पूर्वाभ्यास का नोडल अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल डीएस राना को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि इस मॉकड्रिल से सम्बन्धित शासन स्तर की एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रैन्सिग 18 अप्रेल को होगी तथा 19 अप्रेल को जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास में उपजिलाधिकारी धारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि,विद्युत,पेयजल के अलावा स्वास्थ्य, पशुपालन, खाद्य एवं आपूर्ति महकमों के अलावा विभिन्न समाजसेवी संगठन भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होने डीएफओ नैनीताल तथा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार को निर्देश दिये है कि वह समय रहते सभी व्यवस्थाये पूर्व में कराया जाना सुनिश्चित करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे