किसानों के लिए आएगी खुशखबरी, मेगा पैकेज का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

  1. Home
  2. Country

किसानों के लिए आएगी खुशखबरी, मेगा पैकेज का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। दरअसल सरकार ने किसानों को रिझाने के लिए ही ये बड़ा प्लान बनाया है, जिसका ऐलान मोदी सरकार किसी भी वक्त कर सकती है। न्यूज 18 हिंदी की खबर के अनुसार सरकार इस


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। दरअसल सरकार ने किसानों को रिझाने के लिए ही ये बड़ा प्लान बनाया है, जिसका ऐलान मोदी सरकार किसी भी वक्त कर सकती है।

न्यूज 18 हिंदी की खबर के अनुसार सरकार इस योजना की पूरी तैयारी कर चुकी है और 1 फरवरी को बजट से पहले इसका ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है और बजट में इसके लिए प्रावधान रखे जा सकते हैं।

इस प्रस्तावित पैकेज को नीति आयोग और वित्त मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल चुकी है। इस पैकेज की खास बात यह है कि इसमें किसानों को राशि डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के तहत सीधे खाते में डाली जाएगी। इसके अलावा कुछ खास समय तक ब्याज मुक्त 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा।

साथ ही किसानों को खास तरह का बोनस देने का ऐलान हो सकता है। सरकार की ओर से इसका ऐलान होते ही इसे अमल में लाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में कई नेताओं ने शीर्ष नेताओं से आग्रह किया कि मौजूदा वित्तीय नीति में बदलाव की जरूरत है।

दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार और आम चुनाव से पहले किसानों की समस्या को बड़ा मुद्दा बनाने की विपक्षी दलों की कोशिश के बीच बीजेपी सरकार पर भी इसका दबाव बढ़ा है। कांग्रेस पहले ही एलान कर चुकी है कि वह आम चुनाव में पूरे देश में किसानों की कर्ज माफी का वादा करेगी।

मोदी सरकार अब तक वित्तीय घाटे को नियंत्रण में रखने के प्रति बहुत सावधान रही है और कुछ हद तक इसमें सफलता भी मिलती रही है लेकिन मेगा पैकेज के ऐलान के बाद इसपर असर पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मेगा पैकेज पर एक से डेढ़ लाख करोड़ तक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

हालांकि सरकार ने दावा किया कि इससे सरकार की वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार को उम्मीद है कि बहुत जल्द रिजर्व बैंक से उसे 50 हजार करोड़ से अधिक का बोनस मिलेगा, जिसका खर्च वह इस राहत पैकेज पर कर सकेगी।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे