मोदी सरकार का ऐलान, देश के इन 15 राज्यों में घर-घर पहुंची बिजली

  1. Home
  2. Uttarakhand

मोदी सरकार का ऐलान, देश के इन 15 राज्यों में घर-घर पहुंची बिजली

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि अबतक 15 राज्यों ने अपने यहां हर घर को बिजली मुहैया करा दिया है जबकि कई और राज्य जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा करने जा रहे हैं। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने ऐलान किया कि देश के 8 और राज्यों में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि अबतक 15 राज्यों ने अपने यहां हर घर को बिजली मुहैया करा दिया है जबकि कई और राज्य जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा करने जा रहे हैं।

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने ऐलान किया कि देश के 8 और राज्यों में घर घर तक बिजली पहुंच चुकी है। इस काम को पूरा करने वाले राज्यों में देश के कुछ पिछड़े राज्य भी शामिल हैं।

बिजली मंत्री ने एलान किया कि मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अब सभी घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। इसके पहले 7 राज्यों में घर घर बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। इनमें तमिलनाडु , केरल, गोवा और पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं।

बिजली मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत हर घर को बिजली देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्य इस लक्ष्य की ओर लगभग पहुंच चुके हैं।

क्या है सौभाग्य योजना | 25 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत देश के हर घर को 31 दिसंबर, 2018 तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत जिन परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जाता है उन्हें एक पंखा और 5 एलईडी बल्ब भी दिया जाता है।

सिर्फ 631 रुपये में खरीदें 6400 की दवा ! सस्ती दवाओं के उत्तराखंड में हैं 132 मेडिकल स्टोर, देखिए लिस्ट

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, फेसबुक से कर सकेंगे कमाई, जानिए कैसे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे