दीपावली पर केदार बाबा का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

दीपावली पर केदार बाबा का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवम्बर को दीपावली के शुभ अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फूल प्रूफ इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य सचिव उत्पल


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवम्बर को दीपावली के शुभ अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फूल प्रूफ इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के श्री केदारनाथ धाम दौरे के सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली गई है। वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर तक के मार्ग से निरन्तर बर्फ हटाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 7 नवम्बर 2018 को प्रातः 9ः45 पर श्री केदारनाथ धाम पहुचेंगे। श्री केदारनाथ मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री स्थलीय पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मन्दिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में पुर्ननिर्माण कार्यो से सम्बन्धित एक वीडियो प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करेंगे।
उन्होंने बताया कि बर्फ गिरने से पूरी केदारपुरी अत्यन्त मनमोहक व आकर्षक हो गई है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आगमन की सभी तैयारियां फूल प्रूफ की जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे