उत्तराखंड | सो रहे व्यक्ति के सात हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हुआ बंदर, फिर ऐसे मिले वापस

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सो रहे व्यक्ति के सात हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हुआ बंदर, फिर ऐसे मिले वापस

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) बंदरों को खाने की चीज लेकर भागते हुए तो आपने खूब सुना होगा लेकिन आज थाना मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में बंदर एक सो रहे व्यक्ति की कमीज उठाकर भाग गया। कमीज में 7000 रुपए,आईडी और गाड़ी की चाभी थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में चीनी गोदाम रोड ढालवाला में चाय


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) बंदरों को खाने की चीज लेकर भागते हुए तो आपने खूब सुना होगा लेकिन आज थाना मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में बंदर एक सो रहे व्यक्ति की कमीज उठाकर भाग गया। कमीज में 7000 रुपए,आईडी और गाड़ी की चाभी थी।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में चीनी गोदाम रोड ढालवाला में चाय की दुकान चलाने वाले कमलेश्वर कोठारी ने पुलिस को फोन से सूचना दी कि एक बंदर किसी की कमीज उठा ले आया है।जब उन्होंने उसे खाने की चीज दी तो उसने कमीज नीचे छोड़ दी।

सूचना पाकर चौकी प्रभारी ढालवाला विनोद कुमार शर्मा ने दो कॉस्टेबल को मौके पर रवाना किया। पुलिस कर्मियों ने छोड़ी गई कमीज से आईडी देखने के बाद व्यक्ति की तलाश की तो उसकी पहचान सुरेश कुमार यादव पुत्र आदित्य राम यादव निवासी स्टार पोस्ट ऑफिस पीडी थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद के रूप में हुई।

सुरेश ने बताया कि वह हिलवेज कंपनी में ट्राला चलाता है। चीनी गोदाम रोड पर ट्राला खड़ा कर वह सो गया था। उसी दौरान बंदर ने केबिन के अंदर घुसकर उसकी कमीज उठाकर भाग गया।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे