10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बदरी-केदार के दर्शन: CM

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बदरी-केदार के दर्शन: CM

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यात्रा सकुशल संपन्न हुई। इस बार बदरी-केदार में ही दस लाख से अधिक यात्री पहुंचे। अगले वर्ष यह आकंड़ा तीस लाख से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पूरी यात्रा सकुशल संपन्न हुई इसके लिए भगवान


बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यात्रा सकुशल संपन्न हुई। इस बार बदरी-केदार में ही दस लाख से अधिक यात्री पहुंचे। अगले वर्ष यह आकंड़ा तीस लाख से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पूरी यात्रा सकुशल संपन्न हुई इसके लिए भगवान और सभी लोगों का बार-बार में आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि कम संसाधनों और धन के बावजूद बदरीनाथ को विश्व स्तरीय रूप दिया गया। इस बार ओंकारेश्वर को भव्य रूप दिया जा रहा है। गंगोत्री, यमनोत्री में खरसाली और मुखबा को भी सुंदर रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की खुलकर तारिफ की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे