दो दिन में 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे श्री हेमकुंड साहिब, ढ़ाई बजे बाद जाने पर रोक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

दो दिन में 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे श्री हेमकुंड साहिब, ढ़ाई बजे बाद जाने पर रोक

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खुलने के दो दिन के भीतर ही दस हजार से ज्यादा श्रद्धालु अरदास कर चुके हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – वहीं यात्रियों


दो दिन में 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे श्री हेमकुंड साहिब, ढ़ाई बजे बाद जाने पर रोक

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खुलने के दो दिन के भीतर ही दस हजार से ज्यादा श्रद्धालु अरदास कर चुके हैं।   अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   

वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने दोपहर ढाई बजे के बाद गोविंदघाट व घांघरिया से हेमकुंड साहिब जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गुरुद्वारा गोविंदघाट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्र को लेकर श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं। दो दिन में दस हजार से अधिक यात्री यहां पहुंच चुके हैं। जबकि दो हजार से अधिक यात्री वाहन न मिलने के कारण ऋषिकेश में रुके हुए हैं। बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर ढाई बजे के बाद उन्हें हेमकुंड साहिब आने की अनुमति नहीं है। इसलिए दोपहर बाद आने वाले यात्रियों को गोविंदघाट व घांघरिया में ही रोक दिया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे