इस वर्ष तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए केदार बाबा के दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

इस वर्ष तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए केदार बाबा के दर्शन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर कहा कि आपदा के एक बार फिर केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौटने लगी है और हमारा जो मकसद था वह पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 मैं दोगनी संख्या मैं श्रद्धालु बाबा केदार के धाम आएंगे, इसके लिए सरकार और बेहतर व्यवस्थायें जुटाएगी।


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर कहा कि आपदा के एक बार फिर केदारनाथ यात्रा पटरी पर लौटने लगी है और हमारा जो मकसद था वह पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 मैं दोगनी संख्या मैं श्रद्धालु बाबा केदार के धाम आएंगे, इसके लिए सरकार और बेहतर व्यवस्थायें जुटाएगी।

रावत ने कहा की इस बार 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा केदार के दर्शन किया, जो की सरकार की एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा की प्रशासन पुलिस एनडीआरएफ सहित सभी यात्रा से जुड़े विभागों ने बेहतर कार्य किया और उसकी बदौलत आज केदारनाथ यात्रा फिर से पुराने स्वरूप में दिखी है।

सीएम हरीश रावत ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की अगली यात्रा वह और अधिक संख्या में बाबा केदार के दर्शनों को आये, सरकार उन्हें हर बेहतर सुविधा मुहैया करवाएगी। कहा कि केदारनाथ धाम मैं चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। साथ ही स्थानीय पुरोहितों और जनता की हर समस्या का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा की अब शीतकाल के 6 माह सभी श्रद्धालु ओम्कारेश्वर मंदिर मैं भोले बाबा के दर्शनों को आएं और पुण्य अर्जित करें। यहां दर्शनार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। मंदिर समिति इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि शीतकाल में एक अभियान चलाकर ‘‘बद्रीगंगा धाम दर्शन योजना’’ जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी। इसमें मुखोबा, हर्षिल टिहरी झील, औली व अन्य पर्यटन स्थलों को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। उत्तराखण्ड में आंतरिक पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना’, ‘हिटो केदार’ के बाद ‘बद्रीगंगा धाम दर्शन योजना’ इसी क्रम में महत्वपूर्ण योजना होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे