उत्तराखंड में बादलों ने मचाई तबाही, टिहरी में बादल फटा, घर में सो रहे मां-बेटा जिंदा दफन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड में बादलों ने मचाई तबाही, टिहरी में बादल फटा, घर में सो रहे मां-बेटा जिंदा दफन

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। शुक्रवार को चमोली और टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही हुई। टिहरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के थार्ती गांव के ऊपर


टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। शुक्रवार को चमोली और टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही हुई। टिहरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के थार्ती गांव के ऊपर बादल फटने से घर के अंदर सो रहे मां और बेटा जिंदा दफन हो गए। मलबे में दबी एक लड़की को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को हुई बारिश के दौरान थार्ती गांव के ऊपर सौड़ नामे तोक में देर रात  लगभग 12.30 बजे बादल फटने से शंकर सिंह बुटोला का मकान मलबे की चपेट में आ गया। बादल फटने और गांव के समीप बह रहे नैलचामी गदेरे के उफान का शोर सुनकर घर के अंदर सो रहे परिवार के मुखिया शंकर सिंह बुटोला, उनकी पत्नी बचनदेई और पोती स्नेहा बाहर आ गए।

लेकिन दूसरे कमरे में सो रही उनकी पुत्र वधू मकानी देवी, पोती सपना और पोता सुरजीत बाहर आने से पहले ही मलबे में दब गए। पोती सपना भी बाहर आते ही मलबे में फंस गई, लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ढाई घंटे बाद उसे मलबे से निकालकर बचा लिया।

बारिश कम होने पर रात डेढ़ बजे ग्रामीणों ने बादल फटने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी, लेकिन मूलगढ़-ठेला-थार्ती मोटर मार्ग का 50 मीटर हिस्सा नैलचामी गदेरे में बह जाने से एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम सुबह 8.30 बजे तक थार्ती गांव पहुंच पाई। रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार सुबह लगभग 9.30 बजे मलबे में दबी मकानी देवी (35) पत्नी सुमन बुटोला और उसके बेटे सुरजीत सिंह (7) के शव बाहर निकाले। मृतकों का घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम किया गया। अपराह्न बाद दिवंगत मां-बेटे का नैलचामी में अंतिम संस्कार किया गया।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost       

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे