उत्तराखंड | कोरोना के चलते घर में कराई डिलीवरी, मां-बच्चे की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | कोरोना के चलते घर में कराई डिलीवरी, मां-बच्चे की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना का डर बढ़ने लगा है।


उत्तराखंड | कोरोना के चलते घर में कराई डिलीवरी, मां-बच्चे की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है।

प्रदेश में अब कोरोना का डर बढ़ने लगा है। इश बीच बड़ी खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक चम्पावत में कोरोना के खौफ के चलते महिला की अस्पताल के बजाय घर पर ही वार्ड आया से डिलीवरी करायी गयी।लेकिन प्रसव कराने के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला वार्ड तीन के अंबेडकर नगर कॉलोनी का है। प्रसव कराने वाली आया संयुक्त चिकित्सालय की आउटसोर्स कर्मचारी बताई जा रही हैं। मृतका के पति ने कहीं शिकायत नहीं कराई, लेकिन नवजात बच्चे की मौत के साथ ही पत्नी की मौत से पति सदमे में है।

जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी विनोद विश्वकर्मा की गर्भवती पत्नी सीता को गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे प्रसव पीड़ा हुई। इस पर पति ने पहले से संपर्क में रही संयुक्त चिकित्सालय की एक आउटसोर्स आया को फोन किया तो वह प्रसव कराने के लिए घर पर ही पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दो घंटे बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद मां की भी मौत हो गई।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे