मां करती है दूसरों के घरों में चौका-बर्तन, बेटे को मिली ISRO में नौकरी

  1. Home
  2. Country

मां करती है दूसरों के घरों में चौका-बर्तन, बेटे को मिली ISRO में नौकरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) घर की आर्थिक तंगी के चलते राहुल घोडके नाम के युवक ने इसरो में टैक्नीशियन के पद पर नौकरी हासिल की है। उनकी सफलता पर उनकी मां खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। चेंबूर इलाके में मरौली चर्च स्थित नालंदा नगर की झोपड़पट्टी में रहने रहने वाले राहुल घोडके का


मां करती है दूसरों के घरों में चौका-बर्तन, बेटे को मिली ISRO में नौकरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) घर की आर्थिक तंगी के चलते राहुल घोडके नाम के युवक ने इसरो में टैक्नीशियन के पद पर नौकरी हासिल की है। उनकी सफलता पर उनकी मां खुशी से फूले नहीं समा रही हैं।

चेंबूर इलाके में मरौली चर्च स्थित नालंदा नगर की झोपड़पट्टी में रहने रहने वाले राहुल घोडके का जीवन बड़ी मुश्किलों में बीता है ।राहुल पढ़ाई में बहुत होशियार थे ।वह दसवीं की परीक्षा में फस्ट डिवीजन से पास हुए। इस बीच उनके पिता की मृत्य हो गई। पिता मजदूरी करते थे ।

पिता की मृत्य के बाद राहुल शादियों में केटरस का काम कर घर के खर्च को उठाते थे और उनकी मां भी दूसरों के घरों में जाकर बर्तन-कपड़ा धोकर घर खर्च चलाती थीं।लेकिन राहुल ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा। हालांकि, पूरा ध्यान पढ़ाई पर नहीं दे पाने की वजह से राहुल 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए।मां करती है दूसरों के घरों में चौका-बर्तन, बेटे को मिली ISRO में नौकरी

उन्होंने चेंबूर से नजदीक गोवंडी में आइटीआई कर इलेक्ट्रॉनिक कोर्स किया। पढ़ाई-खिलाई में तेज राहुल ने आईटीआई में अव्वल रहे और फस्ट डिवीजन से अपना कोर्स पूरा किया। बाद में उन्हें एल एंड टी कंपनी में नौकरी मिल गई।जब इसरो में डिप्लोमा इंजीनियर के पद के लिए नौकरी निकली तो राहुल ने एंट्रेंस की तैयारी की और देशभर में आरक्षित परीक्षार्थियों की श्रेणी में तीसरे और ओपन में 17वें स्थान पर आए और अब बीते 2 महीनों से राहुल इसरो में टेक्नीशियन के पद पर काम कर रहे हैं।  राहुल की मां को अपने बेटे पर बहुत गर्व है, जिस बेटे ने आज उनके सारे परिश्रम को सफल कर दिया।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे