उत्तराखंड के ऋषभ पंत को वर्ल्डकप में टीम में शामिल करने को लेकर MSK प्रसाद ने दिया ये बयान

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड के ऋषभ पंत को वर्ल्डकप में टीम में शामिल करने को लेकर MSK प्रसाद ने दिया ये बयान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने उत्तराखंड के ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने उत्तराखंड के ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने से पहले टीम प्रबंधन उन्हें कुछ और मौके देना चाहता है।

बता दें कि उत्तराखंड के ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया। एमएसके प्रसाद बोले- वनडे विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ी तय हो गए हैं

प्रसाद ने टीम चयन के बाद कहा, “हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें (पंत) टीम में शामिल किया क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और हम टीम प्रबंधन के साथ चर्चा करने वाले हैं।”

उन्होंने कहा, “हम पंत के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्थान तलाशने की कोशिश करेंगे और बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ बाएं-दाएं संयोजन का फायदा उठाएंगे। हम विश्व कप के लिए अंतिम टीम चुनने से पहले पंत को कुछ और वनडे मैचों में मौका देना चाहते हैं।”

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे