सरकार नहीं दुकान चले रहे हैं मुख्यमंत्री हरीश रावत: BJP

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

सरकार नहीं दुकान चले रहे हैं मुख्यमंत्री हरीश रावत: BJP

भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के कामकाज के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार नहीं दुकान चला रहे हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है प्रदेश को लूटो। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के खाने


भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के कामकाज के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार नहीं दुकान चला रहे हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है प्रदेश को लूटो। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के खाने के दांत कुछ और है और दिखाने के कुछ और। भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रूके, रावत पर तीखा हमला बोलते हुए चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत कई चेहरे लगा कर घूमते हैं और गिरगिट की तरह से रंग बदलते हैं।

चौहान ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बजट का कुल खर्च ड़ेढ़ प्रतिशत था और इस वित्तीय वर्ष में जून तक का बजट बीस प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि चार महीनों में प्रदेश का विकास कम हुआ है लेकिन आंकडे बताते हैं कि इन चार महीनों में प्रदेश में सुधार हुआ है। प्लान का 80 प्रतिशत पैसा रिलीज हुआ है और जिसका 69 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ है और नॉन प्लान का 69 प्रतिशत रिलीज हुआ और जिसका 72 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ है।

भाजपा नेता ने कहा कि शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले खनन के घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके मंत्री और विधायक शामिल हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जिला अधिकारी की नियुक्ति न होने पर भी चौहान ने सवाल खडे़ किये हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे