हल्दवानी | बेखौफ सो रहे थे मां-बेटी के घर मौत ने दी दस्तक, दिल दहला देगा यह मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्दवानी | बेखौफ सो रहे थे मां-बेटी के घर मौत ने दी दस्तक, दिल दहला देगा यह मामला

हल्दवानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गौरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में हुआ यह हत्याकांड प्रथम दृष्टया डकैती प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से जवाहरनगर पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं। जानकारी मिली है कि


हल्दवानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गौरापड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में हुआ यह हत्याकांड प्रथम दृष्टया डकैती प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से जवाहरनगर पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं।

जानकारी मिली है कि गोला नदी उनके दो डंपर में चलते हैं। इसके साथ ही जवाहरनगर में जमीन भी है। पता चला कि पांच दिन से उनकी वयोवृद्ध मां देवकी देवी की तबियत खराब थी, उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए सोमवार रात करीब 9 बजे अस्पताल गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटी अर्शी पांडेय थे।

घर में लक्ष्मी दत्त पांडे की पत्नी व बेटी बेखौफ सो रहे थे, उन्हें कहां पता था कि मौका पाकर मौत उनके घर पर दस्तक दे जाएगी। सुबह जब लक्ष्मी दत्त घर पहुंचते है उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह देखते है कि उनकी पत्नी और बेटी बिस्‍तर में खून से लथपथ हालत में पड़े है। दोनों को सिर पर भारी हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। डकैत घर के सभी अलमारी बक्से आदि खंगालकर नगदी, जेवर आदि सामान ले गए हैं।

इतना देखते ही उनकी चीख-पुकार निकल गई जिसे सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इससे पहले की लक्ष्मी कांत की पत्नी की अस्पताल ले जाया जाता वह दम तोड़ चुकी थी। बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां वह अभी भी मौत से लड़ रही है।

हल्द्वानी में बदमाशों का कहर, धारदार हथियार से मां-बेटी पर हमला, महिला की मौत

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे