अब शान से मूछों पर ताव दे पाएंगे PAC जवान, 5 गुना बढ़ा मूंछ भत्ता

  1. Home
  2. Country

अब शान से मूछों पर ताव दे पाएंगे PAC जवान, 5 गुना बढ़ा मूंछ भत्ता

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पीएसी के जवान अब अपनी शानदार बड़ी मूंछों को और शान से ताव दे पाएंगे। यूपी सरकार ने पीएसी जवानों का मूछ भत्ता पांच गुना बढ़ा दिया है। दरअसल पड़ोसी राज्य यूपी के एडीजी विनोद कुमार सिंह ने 11 जनवरी को पीएसी के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रयागराज कुंभ


अब शान से मूछों पर ताव दे पाएंगे PAC जवान, 5 गुना बढ़ा मूंछ भत्ता

लखनऊ  (उत्तराखंड पोस्ट) पीएसी के जवान अब अपनी शानदार बड़ी मूंछों को और शान से ताव दे पाएंगे। यूपी सरकार ने पीएसी जवानों का मूछ भत्ता पांच गुना बढ़ा दिया है।

दरअसल पड़ोसी राज्य यूपी के एडीजी विनोद कुमार सिंह ने 11 जनवरी को पीएसी के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रयागराज कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया था। वहां उन्हें ऐसे पांच पीएसी जवान मिले जो शानदार बड़ी मूंछें रखे हुए थे।

एडीजी ने इन जवानों से पूछा कि इनकी देखभाल पर खर्च कितना आता है? इस पर जवानों ने बताया कि उन्हें मात्र 50 रुपये प्रतिमाह ही मूंछ भत्ता मिलता है, जबकि इस पर खर्च ज्यादा आता है।

अब शान से मूछों पर ताव दे पाएंगे PAC जवान, 5 गुना बढ़ा मूंछ भत्ता

इस पर एडीजी ने उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया। एडीजी का कहना है कि जवान की मूंछें अलग और घनी हैं, उन्हें ही यह भत्ता मिलेगा। मूंछें जितनी ज्यादा घनी होगी, उसके हिसाब से ही भत्ता दिया जाएगा। अधिकतम भत्ता 250 रुपये ही दिया जाएगा।

उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत ने खुलेआम किया इजहार-ए-इश्क, शेयर की फोटो

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे