राज्य के विकास में पूरा सहयोग करेगा नाबार्ड

  1. Home
  2. Dehradun

राज्य के विकास में पूरा सहयोग करेगा नाबार्ड

मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक डी.एन.मगर ने मुलाकात कर आगामी 12 जुलाई को नाबार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री रावत ने उनका आमंत्रण स्वीकार करते हुए मगर से राज्य के विकास में वित्तीय सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री रावत


मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक डी.एन.मगर ने मुलाकात कर आगामी 12 जुलाई को नाबार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री रावत ने उनका आमंत्रण स्वीकार करते हुए मगर से राज्य के विकास में वित्तीय सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री रावत ने नाबार्ड से कृषि, उद्यान, लोक निर्माण के साथ ही तराई बीज विकास निगम को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। मगर ने मुख्यमंत्री को बताया कि नाबार्ड कृषि, उद्यान के साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी वित्तीय सहयोग दे रहा है। इसके अतिरिक्त पेयजल के लिए भी वे सहयोग कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत को आश्वस्त किया कि वे राज्य के विकास में सहयोग के लिए तत्पर है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे