बड़ी खबर | नैनीताल जिला रेड से हटा, अब इतने बजे तक खुलेंगे बाजार, दुकान

  1. Home
  2. Uttarakhand

बड़ी खबर | नैनीताल जिला रेड से हटा, अब इतने बजे तक खुलेंगे बाजार, दुकान

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल के लोगों के लिए बड़ी खबर है। नैनीताल जिले को रेड जोन से हटा दिया गया है। अब जिले में बाजार आज से प्रातः 07 बजें से सांय 07 बजें तक खोली जायेगी,तथा जनपद में सभी प्रकार का पब्लिक ट्रान्सपोर्ट गाईडलाइन के प्रतिबन्धों के अनुसार 50 प्रतिशत सवारी के साथ अनुमन्य


बड़ी खबर | नैनीताल जिला रेड से हटा, अब इतने बजे तक खुलेंगे बाजार, दुकान

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट)  नैनीताल के लोगों के लिए बड़ी खबर है। नैनीताल जिले को रेड जोन से हटा दिया गया है। अब जिले में बाजार आज से प्रातः 07 बजें से सांय 07 बजें तक खोली जायेगी,तथा जनपद में सभी प्रकार का पब्लिक ट्रान्सपोर्ट गाईडलाइन के प्रतिबन्धों के अनुसार 50 प्रतिशत सवारी के साथ अनुमन्य होगा।

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, यहां-यहां सामने आए 77 नए केस, कुल संख्या- 1488

डीएम बंसल ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाईडलाइन व उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जोन निर्धारण की व्यवस्था को समाप्त करते हुए जनपद नैनीताल को रेड जोन से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि मुख्य सचिव के प्राप्त आदेशों के क्रम मे जनपद नैनीताल में होटल,रैटस्टोरेंट तथा धार्मिक स्थल शासन द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार खोले दिये गये है।

उत्तराखंड | राज्य के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरुरत नहीं, अब करना होगा ये काम

उन्होने बताया कि राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने केन्द्र के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी होटल, सेवा क्षेत्र, रैस्टोरेंट, शापिंग माॅल, धार्मिक स्थल और पूजा घरों को  खोलने की गाईडलाइन जारी की है।

दूसरे राज्य से उत्तराखंड आने वालों के लिए बदल गए नियम, अब करना होगा ये काम

उन्होने बताया कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे थर्मल स्केनिंग, सेनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जाये, स्टाफ व ग्राहक सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगायेंगे। जनपद में जिम,बार, सिनेमाहाल, कोचिंग सेन्टर, मनोरंजन पार्क, विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थायें पूर्णतया बन्द रहेंगे।

उत्तराखंड | हाईकोर्ट ने दिया पूर्वमुख्यमंत्रियों को बड़ा झटका, इस एक्ट को घोषित किया असंवैधानिक

डीएम बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है इसको दृष्टिगत रखते हुये धार्मिक स्थलों मे पूजा अर्चना के लिए छूट दे दी गई है। उन्होने बताया कि पूजा स्थलों को अनिवार्य रूप से सेनिटाइज किया जाए तथा भक्तों एवं दर्शनार्थियों को धार्मिक स्थलोें मे समूह मे प्रवेश ना कराकर कम से कम लोगों को सोशल डिस्टैसिंग के आधार पर प्रवेश कराया जाए, धार्मिक स्थलों मे आने वाले सभी लोगोें को सामाजिक दूरी के नियम का भी अनुपालन कराया जाए, इसी प्रकार सभी रेस्टोरेंट एवं माॅल मे यह व्यवस्था बनाई जाए।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें-   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे