रामनगर | डीएम का औचक निरीक्षण, क्वारंटाइन मानकों का पालन न करने पर FIR के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रामनगर | डीएम का औचक निरीक्षण, क्वारंटाइन मानकों का पालन न करने पर FIR के निर्देश

रामनगर (नैनीताल) (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ रामनगर में कोरेन्टाइन, आइसोलेशन सेन्टर व चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कार्बेट किंगडम,टीआरसी बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने रामनगर चिकित्सालय मे बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का


रामनगर | डीएम का औचक निरीक्षण, क्वारंटाइन मानकों का पालन न करने पर FIR के निर्देश

रामनगर (नैनीताल) (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ रामनगर में कोरेन्टाइन, आइसोलेशन सेन्टर व चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कार्बेट किंगडम,टीआरसी बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने रामनगर चिकित्सालय मे बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने चिकित्साधीक्षक डा. बीडी जोशी से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं,दवाओं व मरीजों की विस्तृत जानकारियां भी ली और कहा कि चिकित्सकों की ऑनकाल तैनाती करें, ताकि जरूरत पडने पर चिकित्सकों को तुरन्त बुलाया जा सके।

उन्होंने चिकित्सालय में उपकरणों,पीपीई किट की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने उपजिलाधिकारी, चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालय, कोरेन्टीन सेन्टर, शेल्टर हाउस के साथ ही पूरे शहर का नियमित सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश मौके पर दिये।

रामनगर | डीएम का औचक निरीक्षण, क्वारंटाइन मानकों का पालन न करने पर FIR के निर्देश

जिलाधिकारी बंसल ने लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक लेेते हुए कहा कि चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य टीमें कार्य योजना के तहत कार्य करें तथा जिनको होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है वे पूर्णतयाः कोरेन्टीन मानकों का पालन करें जो व्यक्ति कोरेन्टीन मानकों का पालन नही करता पाया जाता है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा बीआरटी एवं पीआरटी व सीआरटी नियमित अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरन्त कन्ट्रोल रूम व उपजिलाधिकारी को दें तथा कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें तथा कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवायें।

बड़ी खबर | दो हफ्ते के लिए बढ़ेगा लॉकडाउन !, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा

उन्होंने उपजिलाधिकारी से गरीब,श्रमिकों जरूरत मंदों को खाद्यान,भोजन वितरण की जानकारियां भी ली तथा गरीब मजलूमों को चिन्हित कर उन्हे खाद्यान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके लिए पहले से ही पर्याप्त खाद्यान पैकेट बनवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि गरीबों,श्रमिकों को खाद्यान,भोजन वितरण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।

जिलाधिकारी बंसल ने उपजिलाधिकारी व जोनल मजिस्टेट को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरित कराने व राशन वितरण मे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा इस संकट के समय जो सस्ता-गल्ला विक्रेता राशन वितरण में हीलाहवाली अथवा गडबड करता है तो उसकी एफआईआर दर्ज कराते हुए दुकान का आवंटन निरस्त किया जाए। उन्होने कहा बाजार में खाद्यान,सब्जी मे जो भी अधिक दाम वसूलेगा उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए आपदा एक्ट मे कार्यवाही की जाए।

उत्तराखंड | इस वजह से डेढ़ लाख से अधिक कर्मियों को देर से मिलेगा वेतन

जिलाधिकारी ने कहा कि गेहू कटाई प्रारम्भ हो गई है इसलिए कृषकों की सुविधा हेतु रस्सी, बोरी, कृषि यंत्रों,उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत हेतु ऐसी दुकानें खोलने के निर्देश भी दिये साथ ही व्यापारियों से वार्ता भी की जाए। उन्होंन कहा लाकडाउन दौरान चैपहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा आवश्यक वस्तुओं को ढोने वाले वाहनों,कृषि हेतु टैक्टरों, कम्बाइन्स मशीन प्रतिबंध मुक्त रहेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका हाजी मो. अकरम,उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला, चिकित्साधीक्षक डा. बीडी जोशी, जोनल मजिस्टेट केसी उनियाल एंव ईओ नगर पालिका आदि मौजूद थे। 

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे