10 दिनों के लिए टली भीमलाल आर्य की सदस्यता पर सुनवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

10 दिनों के लिए टली भीमलाल आर्य की सदस्यता पर सुनवाई

उत्तराखंड भाजपा के बागी विधायक भीमलाल आर्य मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में दस दिन के लिये टल गई है। सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट को बताया गया कि भीमलाल आर्य को व्यक्तिगत रूप से नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है, लिहाजा सुनवाई स्थगित कर दी जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों से सहमति के आधार पर


उत्तराखंड भाजपा के बागी विधायक भीमलाल आर्य मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में दस दिन के लिये टल गई है। सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट को बताया गया कि भीमलाल आर्य को व्यक्तिगत रूप से नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है, लिहाजा सुनवाई स्थगित कर दी जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों से सहमति के आधार पर सुनवाई स्थगित कर दी है। अब भीमलाल आर्य को नोटिस डिलीवर हो जाने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल दस दिन का समय दिया है और कोई तारीख तय नहीं की है।

गौरतलब है कि भाजपा ने स्पीकर से भीमलाल आर्य की सदस्यता समाप्त करने की अपील की थी लेकिन स्पीकर ने भीमलाल आर्य की सदस्यता बरकरार रखी थी। स्पीकर के इस फैसले को भाजपा के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने हाईकोर्ट में याचिका के जरिए चुनौती दी है। मदन कौशिक की ओर से दाखिल याचिका पर इससे पहल 9 मई को हाईकोर्ट की एकलपीठ में सुनवाई हुई थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे