पढ़ें- अवैध निर्माण पर तेंदुलकर के दोस्त की क्यों बढ़ सकती है मुश्किल ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

पढ़ें- अवैध निर्माण पर तेंदुलकर के दोस्त की क्यों बढ़ सकती है मुश्किल ?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दोस्त संजय नारंग की मुश्किलें बढ़ सकती है। नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ मसूरी कैंट बोर्ड की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है जिसमें लंढौर के डहेलिया बैंक के अवैध निर्माण को गिराने पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार


पढ़ें- अवैध निर्माण पर तेंदुलकर के दोस्त की क्यों बढ़ सकती है मुश्किल ?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दोस्त संजय नारंग की मुश्किलें बढ़ सकती है। नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ मसूरी कैंट बोर्ड की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है जिसमें लंढौर के डहेलिया बैंक के अवैध निर्माण को गिराने पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार को मसूरी कैंट बोर्ड की अपील पर सुनवाई करते हुये 28 जुलाई की तारीख तय की है।

कैंट बोर्ड की ओर से मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट से भी संजय नारंग को राहत नहीं मिली है लिहाजा हाईकोर्ट जल्द इस मामले पर सुनवाई पूरी करे। संजय नारंग के अवैध निर्माण को गिराने पर हाईकोर्ट की रोक का दूसरे भी फायदा उठा रहे हैं। (पढ़ें-मसूरी प्रॉपर्टी विवाद में सचिन की सफाई- मेरा कोई इकोनॉमिक इंटरेस्ट नहीं)

कैंट बोर्ड के अधिवक्ता वीएस अधिकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के बिजनेस पार्टनर और दोस्त संजय नारंग ने ये सम्पत्ति किसी आरएल दुग्गन नामक विदेशी नागरिक से खरीदी थी। केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय से इस सम्पत्ति का दाखिल-खारिज आज तक नहीं हुआ है।

साल 2009 में निर्माण के लिए मसूरी छावनी परिषद से अनुमति मांगी गई लेकिन रक्षा मन्त्रालय से आवेदन रद्द कर दिया गया। पहले देहरादून और फिर हाईकोर्ट की एकलपीठ के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी संजय को राहत नहीं मिली।

वर्ष 2014 में हाईकोर्ट की एकलपीठ में याचिका खारिज होने के बाद खंडपीठ में अपील की गई। साथ ही एक विशेष याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित होने के नाते हाईकोर्ट की खंडपीठ ने दिसम्बर 2014 में अवैध निर्माण गिराने पर रोक लगा दी थी। तब से विवाद चला आ रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट से भी संजय नारंग को राहत नहीं मिली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे