NH 74 घोटाला मामला | जांच पर हाई कोर्ट ने CBI से तलब की रिपोर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

NH 74 घोटाला मामला | जांच पर हाई कोर्ट ने CBI से तलब की रिपोर्ट

नैनीताल [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नैनीताल हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआइ से जवाब मांगा है। दरअसल रुद्रपुर निवासी राम नारायण ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर भूमि का


NH 74 घोटाला मामला | जांच पर हाई कोर्ट ने CBI से तलब की रिपोर्ट

नैनीताल [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  नैनीताल हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआइ से जवाब मांगा है।

दरअसल रुद्रपुर निवासी राम नारायण ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर भूमि का अधिग्रहण किया गया। जिस भूमि का अधिग्रहण किया गया, उसे अधिकारियों की मिलीभगत से कृषि भूमि दर्शाया गया, जबकि भूमि 2010-11 से ही व्यावसायिक रूप में दर्ज है। पिछले साल कुमाऊं के तत्कालीन कमिश्नर सैंथिल पांडियन ने इसकी जांच की, जिसमें करोड़ों की घोटाले की पुष्टि हुई। इस मामले में तमाम प्रशासनिक अधिकारी जांच के दायरे में हैं। मौजूदा सरकार द्वारा मामले की सीबीआइ जांच की संस्तुति की गई थी।

NH 74 घोटाला मामला | जांच पर हाई कोर्ट ने CBI से तलब की रिपोर्ट

न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआइ के अधिवक्ता से पूछा कि सरकार की सीबीआइ जांच की संस्तुति पर क्या निर्णय लिया गया। कोर्ट ने इसकी रिपोर्ट 28 अक्टूबर तक अदालत में तलब की है।

 (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे