ड्रोन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री, सुरक्षा में तैनात दारोगा घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

ड्रोन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री, सुरक्षा में तैनात दारोगा घायल

रुड़की [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुड़की में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ड्रोन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इस दौरान एक दरोगा ड्रोन की चपेट में आने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार इस समारोह में कॉलेज के छात्र मुख्यमंत्री के सामने ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन


रुड़की [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुड़की में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ड्रोन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इस दौरान एक दरोगा ड्रोन की चपेट में आने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार इस समारोह में कॉलेज के छात्र मुख्यमंत्री के सामने ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान अचानक रिमोट पर छात्र का नियंत्रण गड़बड़ा गया और ड्रोन सीधे मुख्यमंत्री के चेहरे के करीब जा पहुंचा। सीएम ने खुद को बचाते हुए चेहरा पीछा किया और सुरक्षा में तैनात स्थानीय अभिसूचना इकाई के दारोगा ने ड्रोन दूसरी तरफ धकेला। सीएम को बचाने में ड्रोन की पंखुड़ी लगने से दारोगा के हाथ में चोट आई और खून बहने लगा।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे