खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है राज्य सरकार: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है राज्य सरकार: रावत

पुलिस लाइन रोशनाबाद में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले पहले महिला राष्ट्रीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, हाॅकी तथा एथेलेटिक के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय


पुलिस लाइन रोशनाबाद में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले पहले महिला राष्ट्रीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, हाॅकी तथा एथेलेटिक के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला हाॅकी टीम का नेतृत्व करके वंदना कटारिया ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है और आने वाले दिनों में इससे भी बड़े आयोजन देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता, उपविजेता को सरकार विशेष रूप से सम्मानित करेगी। आयोजकों को इस आयोजन के लिए उत्तराखण्ड राज्य के चुनाव पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी कोच, खिलाड़ियों तथा आयोजन की सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि यहां से आप ऐसी यादें ले जाएं जो हमेशा जीवंत रहें।

इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में खेलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है और इसी के परिणामस्वरूप यह आयोजन किया जा रहा है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की सम्मान राशि व पुरूस्कार की व्यवस्था कर रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एसएसपी राजीव स्वरूप, खेल सचिव भारत सरकार राजीव यादव, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विशाल गर्ग, जिला खेल अधिकारी सुशील डोभाल इत्यादि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे