औली में नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप इस वजह से हुई स्थगित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

औली में नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप इस वजह से हुई स्थगित

उत्तराखंड के चमोली जिले के औली में होने वाली नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है। 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता कम बर्फबारी के चलते स्थगित की गई है। गौरतलब है कि विंटर गेम के लिए औली के ढलान स्कीईंग प्रतियोगिता के लिए मुफीद हैं। इस बार 19


उत्तराखंड के चमोली जिले के औली में होने वाली नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है। 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता कम बर्फबारी के चलते स्थगित की गई है।

गौरतलब है कि विंटर गेम के लिए औली के ढलान स्कीईंग प्रतियोगिता के लिए मुफीद हैं। इस बार 19 फरवरी से 22 फरवरी तक यहां नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना था, लेकिन पर्याप्त बर्फ न होने से यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।

विंटर गेम एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी चमोली ने कहा कि औली में बर्फ की कमी है। नेशनल गेम्स स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक बर्फ का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही खेल आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे