झटका | रद्द हुए औली में होने वाले नेशनल स्कीइंग गेम्स, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

झटका | रद्द हुए औली में होने वाले नेशनल स्कीइंग गेम्स, जानिए वजह

औली (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) औली के स्की स्लोप में पर्याप्त बर्फ न जमने से फिस रेस के बाद अब नेशनल स्कीइंग गेम्स भी रद्द कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि औली में जनवरी में फिस रेस होनी थी, लेकिन बर्फ न पड़ने से इसका आयोजन रद्द करना पड़ा। हलांकि विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया


झटका | रद्द हुए औली में होने वाले नेशनल स्कीइंग गेम्स, जानिए वजह

औली (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) औली के स्की स्लोप में पर्याप्त बर्फ न जमने से फिस रेस के बाद अब नेशनल स्कीइंग गेम्स भी रद्द कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि औली में जनवरी में फिस रेस होनी थी, लेकिन बर्फ न पड़ने से इसका आयोजन रद्द करना पड़ा। हलांकि विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को औली में नेशनल गेम्स के आयोजन की उम्मीद थी लेकिन कम बर्फबारी ने इस उम्मीद को धराशायी कर दिया।

बीते कुछ दिनों में औली की स्की ढलानों में मात्र आधा फीट बर्फ ही जम सकी। पर्याप्त तापमान न होने से स्नो मेकिंग मशीन भी कृत्रिम बर्फ नहीं बना पा रही है।

झटका | रद्द हुए औली में होने वाले नेशनल स्कीइंग गेम्स, जानिए वजह

संस्था के अध्यक्ष एसपी चमोली ने कहा कि औली की स्की ढलानों में पर्याप्त बर्फ नहीं जमी है, इसलिए आयोजन नहीं किया जा सकता।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे