आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिकी मॉडल अपनाना होगा: रावत

  1. Home
  2. Country

आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिकी मॉडल अपनाना होगा: रावत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रायसीना डायलॉग के तीसरे दिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमें वैसा ही रवैया अपनाना चाहिए जैसा की अमेरिका ने 9/11 के बाद किया था। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हो रही


आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिकी मॉडल अपनाना होगा: रावत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रायसीना डायलॉग के तीसरे दिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमें वैसा ही रवैया अपनाना चाहिए जैसा की अमेरिका ने 9/11 के बाद किया था।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हो रही है। यह ऐसी चीज है जो लगातार रहेगी, हमें इसके साथ तब तक रहना होगा जब तक की हम इसे समझ न जाएं और आतंकवाद की जड़ों तक न पहुंचे। अगर हमें ऐसा लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है, तो हम गलत हैं।

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम आतंकवाद को समाप्त कर सकते हैं और यह केवल उसी तरह हो सकता है जिस तरह से अमेरिकियों ने 9/11 के बाद शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध करें। ऐसा करने के लिए आपको आतंकवादियों को अलग-थलग करना होगा, जो भी आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है उसके साथ भी यही करना होगा।

आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिकी मॉडल अपनाना होगा: रावत

रावत ने आगे कहा कि जब तब आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। हमें इससे निर्णायक ढंग से निपटना होगा। वह आतंकवादियों को प्रॉक्सी के रूप में उपयोग करते हैं, उन्हें हथियार उपलब्ध कराते हैं, उन्हें फंडिंग करते हैं। ऐसे में हम आतंकवाद को नियंत्रित नहीं कर सकते।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे