‘सोनम गुप्ता की बेवफाई’ ने किया धमाल, Google को भी चौंकाया !

  1. Home
  2. Viral News

‘सोनम गुप्ता की बेवफाई’ ने किया धमाल, Google को भी चौंकाया !

नोटबंदी के बाद नोटबंदी से ज्यादा सिर्फ एक और चीज सुर्खियों में रही थी। दस के नोट से लेकर दो हजार के नए नोट तक में उसने अपना ध्यान सबकी ओर खींचा। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में छाने वाले सोनम गुप्ता की बेवफाई की, जिसने हर किस


नोटबंदी के बाद नोटबंदी से ज्यादा सिर्फ एक और चीज सुर्खियों में रही थी। दस के नोट से लेकर दो हजार के नए नोट तक में उसने अपना ध्यान सबकी ओर खींचा।

जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में छाने वाले सोनम गुप्ता की बेवफाई की, जिसने हर किस की ज्ञिज्ञासा बढ़ा दी कि आखिर ये सोनम गुप्ता है कौन, और इनसे बेवफाई क्यों की ?

शायद य़ही वजह है कि एक बार फिर से सोनम गुप्ता चर्चा में है और इस बार इसलिए कि लोगों की इस ज्ञिज्ञासा ने सोनम गुता को भारत में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों (टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी) की सर्च इंजन गूगल द्वारा जारी की गई सूची में तीसरा स्थान पर पहुंचा दिया।

यह काल्पनिक नाम सबसे पहले कुछ महीने पहले अगस्त में 10 रुपये के एक बेहद खस्ताहाल नोट पर नज़र आया था, और फिर हाल ही में दिखा 2,000 रुपये के नए जारी नोट पर, जहां लिखा था – ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, बस, फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यह नाम चौतरफा फैलता चला गया, और ऐसा वायरल हुआ कि बहुत-सी असली हस्तियों को पछाड़कर अब टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी की लिस्ट में पहुंच चुका है।

बुधवार को गूगल द्वारा जारी की गई लिस्ट में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं  और दूसरे स्थान पर हैं रियो ओलिम्पिक 2016 में भारत के लिए मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु। इसके बाद की जगह पर है सोनम गुप्ता। इस सूची में चौथे नंबर हैं जिमनास्ट दीपा कर्मकार और पांचवें पायदान पर पहुंची हैं भारतीय वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी – एन अनटोल्ड स्टोरी’ में काम कर चर्चा में आईं अभिनेत्री दिशा पटानी… भारतीय पहलवान और रियो ओलिम्पिक 2016 में भारत के लिए एक और मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को भी गूगल की इस सूची में जगह हासिल हुई है।

वैसे, गूगल के वैश्विक ट्रेंडिंग सर्च क्वेरी की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं रियो ओलिम्पिक खेल 2016, और रियो के पीछे सूची में वह खेल ‘पोकेमॉन गो’ दर्ज हुआ है, जिसने बहुत-से देशों में तहलका मचा रखा है।

सबसे ज़्यादा सर्च किए गए न्यूज़ ईवेंट में भी रियो ओलिम्पिक खेल 2016 सबसे आगे रहा है, और इस सूची में उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तथा ब्रिटेन में यूरोपीय यूनियन से बाहर आने के लिए की गई वोटिंग ‘ब्रेक्ज़िट’ को क्रमशः दूसरी और तीसरी जगह मिली है। भारतीय यूज़रों ने इनके अलावा सातवां वेतन आयोग, नोटबंदी तथा पाक-अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी खासा सर्च किया है।

गूगल के मुताबिक, टॉप फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर हैं सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’, और उसके ठीक पीछे रही सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कबाली’।  शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की ‘उड़ता पंजाब’, अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ और रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन व अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी टॉप 5 फिल्मों में शामिल रहीं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे