कोरोना को हराएगा लॉकडाउन का नया फॉर्मूला, हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार-दफ्तर

  1. Home
  2. Country

कोरोना को हराएगा लॉकडाउन का नया फॉर्मूला, हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार-दफ्तर

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना पैर पसारने लगा है। ऐसे में योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के मिनी लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। क्या है मिनी लॉकडाउन ? दरअसल यूपी की योगी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने जा रही है।


कोरोना को हराएगा लॉकडाउन का नया फॉर्मूला, हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार-दफ्तर

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्टपड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना पैर पसारने लगा है। ऐसे में योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के मिनी लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है।

 

क्या है मिनी लॉकडाउन ?

दरअसल यूपी की योगी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने जा रही है। इसके तहत तेजी से पैर पसारते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा।

 

जानकारी के अनुसार यूपी में हर हफ्ते दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं पर पहले कि तरह किसी तरह की रोक नहीं रहेगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है।

उत्तराखंड | इन चार जिलों में कोरोना का खतरा ज्यादा, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।

 

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे