NGT के आदेश पर एएनजी फैक्ट्री सीज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

NGT के आदेश पर एएनजी फैक्ट्री सीज

ऊधम सिंह नगर के सिडकुल में चार साल से बिना अऩुमति के चल रही एएनजी फैक्ट्री को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीज कर दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार एएनजी कंपनी ने 2011 से कन्संट टू ऑपरेट (सीटीओ) के लिए आवेदन नहीं किया है और न ही फैक्ट्री कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट


ऊधम सिंह नगर के सिडकुल में चार साल से बिना अऩुमति के चल रही एएनजी फैक्ट्री को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीज कर दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार एएनजी कंपनी ने 2011 से कन्संट टू ऑपरेट (सीटीओ) के लिए आवेदन नहीं किया है और न ही फैक्ट्री कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से जुड़ी है। इस संबंध में कंपनी को कई बार एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं मेंटिनेंस बोर्ड के निरीक्षण में 15 फैक्ट्रियों के साथ ही एनएनजी फैक्ट्री भी नाले में प्रदूषित पानी छोड़ते हुए पाई गई थी। कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ने के आदेश के बाद भी कंपनियां सीईटीपी से नहीं जुड़ रही हैं। जिसकी रिपोर्ट एनजीटी को भेजी थी। जिसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर गुरुवार को कंपनी को सीज कर दिया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे