अब एक ही कार्ड से पूरे देशभर में कर सकेंगे बस-रेल से सफर, जल्द शुरू होगी सेवा

  1. Home
  2. Country

अब एक ही कार्ड से पूरे देशभर में कर सकेंगे बस-रेल से सफर, जल्द शुरू होगी सेवा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मोदी सरकार जल्द ही एक योजना लाएगी जिससे आप देश के एक कोने से दूसरे कोने का सफर महज एक कार्ड से कर सकेंगे। इस योजना का नाम है ‘एक देश-एक कार्ड नीति’। इस बारे में बताते हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि जल्द ही देश


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मोदी सरकार जल्द ही एक योजना लाएगी जिससे आप देश के एक कोने से दूसरे कोने का सफर महज एक कार्ड से कर सकेंगे। इस योजना का नाम है ‘एक देश-एक कार्ड नीति’।

इस बारे में बताते हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि जल्द ही देश में ‘एक देश-एक कार्ड नीति’ लाई जाएगी। सोमवार को ‘फ्यूचर मोबिलिटी समिट’ में बोलते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी। यहां उन्होंने कहा कि बिना किसी रुकावट के चलने वाली परिवहन व्यवस्था किसी देश के लिए काफी अहम होती है।

कांत ने बताया कि देश की परिवहन नीति का फोकस सार्वजनिक परिवहन के स्थायी समाधान निकालना है। इसके साथ ही यह समाधान प्लानिंग और डिजिटाइजेशन को बेहतर बनाने के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि योजना ये है कि सिर्फ वाहनों पर फोकस नहीं किया जाएगा, बल्क‍ि नागरिक को सबसे पहले रखा जाएगा। उन्हें परिवहन के बेहतर विकल्प मुहैया कर परिवहन के प्रदूषण रहित माध्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे