UP के साथ हुआ परिसंपत्तियों का बंटवारा, जानिए उत्तराखंड के हिस्से क्या आया ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

UP के साथ हुआ परिसंपत्तियों का बंटवारा, जानिए उत्तराखंड के हिस्से क्या आया ?

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच चल रहे परिसंपत्ति विवाद पर विराम लगाते हुए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बटवारे का कोई विवाद नहीं रह गया है। सिंह ने कह कि विवाद निपट गया है, जो नहरें उत्तर


हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच चल रहे परिसंपत्ति विवाद पर विराम लगाते हुए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बटवारे का कोई विवाद नहीं रह गया है।

सिंह ने कह कि विवाद निपट गया है, जो नहरें उत्तर प्रदेश में बहती हैं और उत्तराखंड के नाम हैं वह यूपी के नाम होगी। जो नहरें उत्तराखंड में बह रही है और उत्तर प्रदेश के नाम है वह उत्तराखंड की हो गई।

उन्होंने बताया परिसंपत्तियों के बटवारे में 25 प्रतिशत उत्तराखंड के पास और 75 फीसद उत्तर प्रदेश के पास रहेगा।  सिंह ने कहा 37 नहरें रेगुलेशन एवं अनुरक्षण के लिए यूपी ने उत्तराखंड को सौंप दिया है। बताया इस समय उत्तर प्रदेश के 38 जिले प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इससे प्रभावी तरीके से निपट रही है।

सिंह ने कहा कि इसके साथ बंटवारे के दौरान उत्तराखंड में कई गेस्ट हाउस आज भी उत्तर प्रदेश के नाम हैं लिहाजा गढ़वाल के हरिद्वार देहरादून श्रीनगर जैसे लाखों में बने गेस्ट हाउस अब से उत्तराखंड के होंगे लेकिन मंत्री धर्मपाल ने साफ कर दिया कि हरिद्वार में लगने वाला कुंभ मेला उत्तर प्रदेश की जमीन पर ही लगेगा यानि उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग की जमीन को देने से साफ इंकार कर दिया है

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे