सच्चाई | अंधेरे में हैं ऊर्जा प्रदेश के एक लाख परिवार, CM ने किया ये वादा !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सच्चाई | अंधेरे में हैं ऊर्जा प्रदेश के एक लाख परिवार, CM ने किया ये वादा !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार भले ही 2019 तक प्रदेश के सभी बिजली से वंचित परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो लेकिन ये इतना आसान लगता नहीं है। सरकारी आंकड़े की ही अगर बात प्रदेश में करीब एक लाख से ज्यादा परिवारों के पास आज तक बिजली नहीं पहुंची हैं।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार भले ही 2019 तक प्रदेश के सभी बिजली से वंचित परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो लेकिन ये इतना आसान लगता नहीं है। सरकारी आंकड़े की ही अगर बात प्रदेश में करीब एक लाख से ज्यादा परिवारों के पास आज तक बिजली नहीं पहुंची हैं। ऊर्जा प्रदेश की ये तस्वीर चौंकाने वाली है।

सचिव ऊर्जा राधिका झा के अनुसार उत्तराखण्ड में लगभग 98000 परिवार और 4700 तोक अविद्युतीकृत हैं। हालांकि वे कहती हैं कि इन सभी को बिजली पहुंचाने के सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

झा बताती हैं कि राज्य में 53 गांव में अभी बिजली पहुंचायी जानी है। जिनमें 26 गांवों में वन विभाग से संबंधित प्रकरण लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय प्रतिदिन विद्युतीकरण कार्य की की समीक्षा करता है। झा ने बताया कि पिछले 6 माह में 20 गांवों को विद्युतीकृत किया गया है। पिछले सप्ताह ही पिथौरागढ़ में 3 ग्रामों को विद्युतीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘हर घर बिजली, घर घर बिजली‘ का सपना पूरा करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी अविद्युतीकृत परिवारों को वर्ष 2019 तक ग्रिड के द्वारा अथवा ऑफग्रिड बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री 2019 तक सभी परिवारों तक बिजली पहुंचाने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी जिन गांवों, परिवारों को बिजली नहीं मिल पाई, वहां अगले दो साल में क्या ये संभव हो पाएगा, ये बड़ा सवाल है। सवाल इसलिए भी क्योंकि इनमें से अधिकतर दुर्गम पहाड़ी इलाकें हैं। उम्मीद तो यही करते हैं कि इन परिवारों को जल्द से जल्द बिजली मिल पाए।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे