जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रहा है काम, लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रहा है काम, लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं: रावत

गैरसैंण (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विपक्ष भले ही लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा हो लेकिन सरकार इससे बेपरवाह है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मानें तो प्रदेश में लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं है। रावत ने कहा कि राज्य में जीरो


गैरसैंण (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विपक्ष भले ही लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा हो लेकिन सरकार इससे बेपरवाह है।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मानें तो प्रदेश में लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं है। रावत ने कहा कि राज्य में जीरो टॉलरेंस की नीति पर पारदर्शी तरीके से काम हो रहा है, ऐसे में शक की कोई गुंजाईश ही नहीं है।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत आगे कहते हैं कि त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज ऐसे हैं कि प्रदेश की लोकायुक्त की जरुरत ही नहीं है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

लोकायुक्त पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, वादे से मुकरने का लगाया आरोप

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे