अब बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं मिलेगा पेट्रोल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

अब बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं मिलेगा पेट्रोल

हरिद्वार में अब आप बिना हेलमेट और लाइसेंस के अपने दो पहिया वाहन में पेट्रोल डलाने जा रहे हैं तो आपको खाली हाथ लौटना पड़ेगा। हरिद्वार पुलिस ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में होती मौतों पर ये आदेश जारी किया है। ये व्यवस्था हरिद्वार के शहरी और देहात दोनों जगह लागू होगी। यदि कोई


हरिद्वार में अब आप बिना हेलमेट और लाइसेंस के अपने दो पहिया वाहन में पेट्रोल डलाने जा रहे हैं तो आपको खाली हाथ लौटना पड़ेगा। हरिद्वार पुलिस ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में होती मौतों पर ये आदेश जारी किया है। ये व्यवस्था हरिद्वार के शहरी और देहात दोनों जगह लागू होगी। यदि कोई पेट्रोल पम्प संचालक इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना भी अनिवार्य हो गया है।

एसएसपी राजीव स्वरूप ने बताया कि अब बिना हेलमेट और लाइसेंस के किसी भी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके अलावा सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को सीसीटीवी भी लगाने के आदेश दिए हैं। अगर कहीं पर बिना हेलमेट के तेल देने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

वहीँ पेट्रोल पम्प कर्मियों का कहना है कि जैसा प्रशासन का आदेश है, उसका पालन किया जायेगा। अब प्रशासन ने कोशिश की है तो उस पर काम किया जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे